सुबोध कुमार सिंह ।
स्थानीय संवाददाता शंभूगंज ।
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के नरौन गांव में बृद्ध दंम्पत्ति जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान ( 70 ) व इनकी पत्नी सच्चो देवी उर्फ सचमणि देवी( 62 ) की संदेहासप्रद ढ़ंग से मौत हो गया। इस घटना को लेकर यहां के ग्रामीणो में तरह तरह के चर्चा हो रहा है। वही सुचना पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने मृतक दंम्पत्ति की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए बांका भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के नरौन गांव के जोगी पासवान पिता स्व अजोध्यी पासवान व इनकी पत्नी बुधवार की देर शाम ही रहस्यमय ढ़ंग से मौत हो गया। घटना के वक्त सभी मेला देखने दुर्गा मंदिर गया था। मृतक जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान को तीन पूत्र धनिक पासवान, जितेन्द्र पासवान व डब्लू पासवान है। जहां घर की माली हालत देखकर तीनो मजदुरी करने दिल्ली गया था। जबकि घर में तीनो का पत्नी वीणा देवी पति धनिक पासवान, खुशबू देवी पति जितेन्द्र पासवान व रजनी देवी पति डब्लू पासवान अपने सास सच्चो देवी उर्फ सचमणि देवी व ससुर जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान के साथ रहता था। चार दिन पूर्व ही जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान को घर पर ही अपने पूत्र बधु के साथ गाली गलोज व मार पीट की घटना हुई थी। जहां बुधवार की देर शाम ही जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान व इनकी पत्नी सच्चो देवी उर्फ सचमणि देवी का संदेहासप्रद मौत हो गया। परिजनो ने बताया कि सच्चो देवी उर्फ सचमणि देवी लकवा बीमारी से ग्रसित था। ग्रामीण सूत्रो की माने तो जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान व उसकी पत्नी सच्चो देवी उर्फ सचमणि देवी की हत्या की गई है। हत्या के पीछे का अवैध संबंध का राज है। जिसका जोगी पासवान उर्फ जोगिन्द्र पासवान बराबर विरोध करता था। जिसको लेकर उससे घर में बराबर विवाद होता रहता था। इधर शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि यह गंम्भीर मामला है।
विलाप करते परिजन
हत्या या आत्म हत्या है इसकी राज तो पोस्टमाटम रिर्पोट से ही खुलेगा। हालाकि मृतक दंम्पत्ति के मुंह से झाग निकलने की घटना से कई बात सामने आ रहा है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले में फिलहाल युडी केश दर्ज किया जा रहा है। फिर पोस्टमाटम रिर्पोट के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना को लेकर ग्रामीणो में तरह तरह के चर्चा हो रहा है।