जितनारायण शर्मा, गोड्डा।
झारखंड।
स्थानीय नगर भवन गोड्डा मे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त वितरण समारोह सह कार्यशाला का आयोजन माननीय विधायक गोड्डा श्री अमित मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बसंती देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती, उपायुक्त गोड्डा श्रीमती किरण पासी एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत माननीय विधायक गोड्डा, जिला परिषद अध्यक्ष, एवं उपाध्यक्ष के द्वारा जिले से आए कृषक मित्रों को संबोधित किया गया । उपायुक्त महोदया गोड्डा के द्वारा संवोधन के क्रम में जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि के बारें मे एवं अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में और भी अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कि विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को अवगत कराया जा रहा है जनता इन्हें भी समझ कर इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य रूप से कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत आज दूसरी पायदान पर राज्य भर में आ चुके हैं जिसका की परिणाम जिले में सभी के सहयोग से संभव हो सका है। कृषक मित्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने जिले में चलाए जा रहे विशेष कर मानधन योजना के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि वैसे योग्य लाभुकों को जिन्हें मानधन योजना का लाभ संबंधित विभाग के द्वारा दिए जा रहे हैं। वे योजनाओं से जुड़े और उनका लाभ प्राप्त करें।अपर समाहर्ता गोड्डा के द्वारा भी अभी तक जिले में मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत गोड्डा जिले में किसानों के वितरित राशि का डाटा प्रस्तुत किया गया।एवं आनेवाले वाले दिनों में और भी लाभूकों को जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
मौके पर संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण कृषि निदेशालय झारखंड डॉ0 एम. एस.ए महालिंगा, शिवा ,जिला कृषि पदाधिकारी गोड्डा ,जिला सहकारिता पदाधिकारी गोड्डा, कृषि विज्ञान केंद्र पदाधिकारी गोड्डा एवं आत्मा कर्मी,एवं कृषक मित्र एवं अन्य उपस्थित थे ।