अनुपनारायन सिंह,पटना ।
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार नायिका पाखी हेगड़े आज पटना आ रही है पाखी के तरफ से पटना में जलप्रलय के बाद गुपचुप तरीके से राहत कार्य चलाया जा रहा था. आज पाखी पटना के गोला रोड रामजयपाल नगर नेपाली नगर इलाकों में गंगा बचाओ अभियान के संयोजक विकास चंद्र गुड्डू बाबा समाजसेवी विवेक विश्वास डॉ विजय राज सिंह भूषण कुमार सिंह बबलू शैलेश कुमार सिंह के संग सेनूर इंटरटेनमेंट की तरफ से मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम चलाएंगी. सर्व विदित हो कि पाखी हेगड़े पिछले साल बिहार में आई बाढ़ के बाद छपरा जिले के अमनौर प्रखंड में व्यापक पैमाने पर राहत शिविरों का आयोजन कर बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई थी पटना में जल प्रलय के बाद पाखी गुपचुप तरीके से कई सारे स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ कर लोगों की सहायता में लगी हुई थी पटना में डेंगू और मलेरिया फैलने के बाद आज मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर में पटना पहुंच रही है.