जितनारायण शर्मा ,गोड्डा, झारखंड
गोड्डा:
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जोर-शोर से जुट गई है, यहां तक की अलग-अलग सीटों के लिए प्रत्याशी का निर्धारण भी कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी से पोड़ैयाहाट विधानसभा के प्रबल प्रत्याशी माने जा रहे उमेश मिश्रा द्वारा विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया गया। अपने दौरे के क्रम में श्री मिश्रा लाठीबाड़ी, भांझी, बाघमारा, चोरबाद होते हुए धोपहाडी, झुझोपहाडी आदि गांवों का दौरा किया। दौरे के क्रम में श्री मिश्रा जनता की समस्याओं से रूबरू हुए लोगों ने श्री मिश्रा से अपनी मूलभूत समस्या बताते हुए कहा कि गांव में बिजली पानी सड़क नाला का घोर अभाव है। इससे पहले जो प्रत्याशी जीत कर आए हैं केवल कोरा आश्वासन ही उनसे मिला है। विकास के नाम पर क्षेत्र में हम ग्रामीणों को कुछ भी नसीब नहीं है। श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें जीत कर विधानसभा तक पहुंचाती है तो निश्चय ही क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास करेंगे। अपने दर्जनों गांव के दौरे के क्रम में श्री मिश्रा विभिन्न समुदाय के लोगों से मिलकर उनकी वास्तविक समस्याओं को जाना। श्री मिश्रा ने बताया कि उनका यह दौरा लगातार जारी रहेगा। शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के मुरलीडीह, कुरमन, देबंधा आदि दर्जनों गांव का सघन दौरा करेंगे। दौरे के क्रम में उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल होने की बात उन्होंने कही।