बद्रीप्रसाद गुप्ता, लाते हार ।
मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता जरूरी….बंधन लांग,उप निर्वाचन पदाधिकारी
लातेहार
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग की बैठक सह प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग ने की । बैठक में श्री लांग के द्वारा चुनाव के दौरान स्वीप कोषांग के कार्य एवं जिम्मेवारी से कोषांग पदाधिकारियों को अवगत करया। उन्होंने कहा कि स्वीप कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी के कार्य क्षमता से ही आने वाले विधान सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान के प्रति विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तूत कर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने को लेकर जागरूता लाने की बात कही। बैठक के दौरान श्री लांग के द्वारा स्वीप को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण पहलूओं से अवगत कराया गया। मौके पर नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार,डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक,जेएसएलपीएस के डीपीएम सचिन साहू,एपीआरओ नेहा तिवारी समेत कोषांग के अन्य कर्मी मौजूद थे।