इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश।
पूर्वी चंपारण जिले में आज मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन की धूम रही. गाजे-बाजे के साथ जिले के विभिन्न नदियों और तालाबों में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन के दौरान जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के भादा गांव स्थित तिरहुत मुख्य नहर पुल के समीप आज देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. मां दुर्गा की प्रतिमा को नहर के अंदर ले जाने के क्रम में दो युवक असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गये.नहर के गहरे पानी में डूबने वाले दोनों युवक ओलहा मेहता टोला के रहने वाले बताये जाते हैं. डूबने वाले युवकों में 22 वर्षीय गौतम कुमार साह एवं 28 वर्षीय उपेंद्र ठाकुर शामिल हैं. इस हादसे में लापता एक युवक उपेंद्र ओलहां बाजार पर एसबीआई के सीएसपी का संचालन करता था. मिली जानकारी के अनुसार ओलहां बाजार से उत्साही युवक मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने तिरहुत मुख्य नहर के भादा पुल के समीप पहुंचे थे जहां प्रतिमा को डूबाने के दौरान यह हादसा हो गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे की खबर पाकर अरेराज के एसडीओ, डीएसपी एवं हरसिद्धि थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश शुरु कर दी. इस घटना के बाद पूरे ओलहां गांव में दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई. गहरे पानी में डूबे दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. समाचार लिखे जाने तक नहर में डूबे दोनों युवकों का कोई अतापता नहीं चल सका है.