इंट्रो ।
कहा: आपदा पीड़ितों की सहायता करना प्रशासन पहली प्राथमिकता
फोटो: दियारा एवं टाल के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करते श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा
एस. के.गांधी,लखीसराय ।
आपदा के समय आपदा पीड़ितों को संवेदनशीलता पूर्वक सहायता करना शासन प्रशासन पहली प्राथमिकता है
उपरोक्त बातें बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को जिले अवस्थित टाल एवं दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया कर्मियों से कहीं
श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़हिया प्रखंड के टाल दियारा क्षेत्र का निरिक्षण के दौरान जिला प्रशासन से टाल दियारा क्षेत्रों में बाढ़ राहात कार्यों मे तेज़ी के भी सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा की बाढ़ के पानी से जल जमाव के कारण जानवरों के चारे का घोर संकट है मंत्री श्री सिन्हा ने गरीबों के लिये सामुदायिक रसोई की संख्या को बढ़ाए जाने की भी हिदायतें दी । मंत्री ने कहा की जो खेतों से जानवर लेकर सड़क पर आ गए हैं उनको प्लास्टिक व भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन सुनिश्चित करें । मंत्री ने कहा की सरकारी नावों में लाल झन्डा लगा होना अनिवार्य है इससे स्थानीय गरीबों एवं आम आवाम सहित अन्य लोगों को भी सार्वजनिक उपयोग करने में राहत एवं सहयोग मिलेगा
मंत्री श्री सिन्हा ने कहा की बिना झन्डा नाव परिचालन से खतरे की संभावना बनी रहती है और भाड़ा बसुलने व पर्सनल उपयोग मे लाने से आम लोगों को कठिनाई होती है । इसके अलावा उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दवा की व्यवस्था, स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था और बिमारी से बचाव के लिये समुचित स्वास्थय व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए
इस दौरान विगत 3 महीनों से राशन किरासन नहीं बाटने को लेकर पाली गांव के ग्रामीण लोगों ने स्थानीय जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ भी शिकायतों की ।
जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन किरासन अविलंब उपलब्ध कराने की बातें कहीं और जो राशन किरासन उठाव कर लेते हैं और नही बाटते हैं ऐसे लोगों पर विधि सम्मत विभागीय कार्यवाही कर राशन किरासन वितरण सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए
मंत्री ने जोर देकर कहा की आपदा के समय आपदा पीड़ितों को हर संभव मानवीय सहायता करना शासन प्रशासन पहली प्राथमिकता होती है बाढ़ ग्रस्त निरीक्षण कार्यक्रम के द्वारा मंत्री श्री सिन्हा के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे