आशीष कुमार, इंडिया न्यूज़ नाउ।
पटना ।
राजधानी पटना में जलजमाव के बाद अब डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिया है। पटना में अब तक डेंगू के 640 मामले सामने आ चुके हैं। अभी राजधानी पटना के कई क्षेत्रों से पानी भी नहीं निकाला जा चुका है। पानी काला होकर सड़ांध मारने लगा है वहीं अब डेंगू के डंक ने राजधानीवासी के होश उड़ा दिया है। उधर अधिकारियों का कहना है जिन इलाकों में पानी जमा है वहां सघन फागिंग की जा रही है। तथा सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को डेंगू के इलाज के लिए सतर्क रहने को कहा है। विभाग ने यह भी कहा है दशहरा त्योहार के तुरंत बाद 10-12 अक्टूबर के बीच शहर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र में डेंगू और चिकनगुनिया के इलाज के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पटना में अब तक डेंगू के 640 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पटना में डेंगू रोकने के सरकार के दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू का शिकार हो रहे हैं।