इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश ।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी खबर इस समय पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से मिल रही है. मोतिहारी से रक्सौल होते हुए पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक जाने वाली एनएच 28 ए पर अवस्थित सुगौली के चिलझपटी चौक पर दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार विदेशी दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने सुगौली के पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गंभीर रुप से घायल विदेशी दंपति बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया है. घायल विदेशी दंपति का इलाज मुजफ्फरपुर में जारी है.
इस संदर्भ में सुगौली के थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि गंभीर रुप से घायल विदेशी दंपति इंग्लैंड के रहने वाले पॉल गॉडफ्रेय (54) व उनकी पत्नी कैथरीन (50) हैं. जबकि दूसरे बाइक पर सवार घायल युवक पलनवा थाने के पखनहिया बाजार का निवासी विक्की कुमार है. घटनास्थल से मिल रही जानकारी के अनुसार बुलेट बाइक से आगे जा रहे दोनों विदेशी पर्यटक को पीछे से तेज गति से जा रही एक अन्य बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी. इससे दोनों विदेशी पर्यटक सहित दूसरा बाइक सवार भी असन्तुलित होकर सड़क पर गिर पड़े. गंभीर रुप से घायल विदेशी महिला कैथरीन के मुताबिक वे पति-पत्नी पिछले छह महीने से जारी भारत भ्रमण के बाद गोवा से नेपाल जा रहे थे. सुगौली थानाध्यक्ष के मुताबिक घायल विदेशी दंपति की बाइक एवं सामान को थाने में सुरक्षित रखा गया है.