अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ
रजौन ।बांका जिला के रजौन स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रबंधन ने पथ निर्माण विभाग सहित 10 जगह आवेदन देकर राज्य- पथ 19 पर विद्यालय के समीप गतिरोधक लगाने की मांग की हैं।
हाल के कुछ दिनों पहले इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत भी सड़क दुर्घटना में हुई हैं। बराबर इस जगह पर सड़क दुर्घटना होते रहती हैं। विद्यालय के बच्चे बच्चियां डर से विद्यालय के पास हो रहे दुर्घटना से काफी सहमे हुए हैं। बच्चों के अभिभावक का भी गतिरोधक के विषय में अनुरोध हुआ करता हैं।
विद्यालय के प्राचार्य का कहना हैं कि:
सभी आवश्यक स्थान पर आवेदन दे रहा हूँ ।हमें आशा हैं की विभाग आवेदन पर विचार अवश्य करेगी।