राजेश कुमार,रकसोल।
रक्सौल के लाल ने धारान मेडिकल कलेज, नेपाल के प्रवेश परीक्षा मे भारत की तरफ से प्रथम स्थान हासिल कर नाम कमाया है ।
स्व अच्युतानन्द झा (शिक्षक) के सुपुत्र, रक्सौल तुमङिया टोला निवासी ज्ञान प्रकाश झा ने अपनी सफलता का आधार अपने पिता की ईच्छा और आत्मविश्वास को बताया है ।
आदर्श शिशु शिक्षालय और न्यु पशुपति विद्यालय से प्ररम्भिक अध्ययन पुरा कर केसीटिसी कलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल कि ।
ज्ञान प्रकाश ने मेडिकल की तैयारी पटना और फिर कोटा रजोनेन्स से पुरी कर कङी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल करने को अपना स्रेय बताया ।
उन्होने बताया की प्रारम्भ से मेडिकल क्षेत्र मे रुची और सेवा भाव ने भी उन्हे यह सफलता दिलाने मे काफि सहायता प्रदान किया ।