राजेश सिन्हा ,खगड़िया।
गांधी जयंती के अवसर पर आज मंगलवार अर्थात 02 अक्टूबर को अन्य जगहों की तरह खगड़िया जिले के भी विभिन्न हिस्सों में तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खगड़िया जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित गाँधी पार्क बापू नगरबलुआही में भी धूमधाम से गांधी जयंती का आयोजन किया गया।गाँधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह,सचिव सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ,कोषाध्यक्ष सह नगर पार्षद रणवीर कुमार,बापूमध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्रा,उपाध्यक्ष सदानन्द सिंह,सदस्य नंदन यादव आदि द्वारा सर्वप्रथम गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।फिर उनके चरणों में पुष्प अर्पित करने के बाद उपस्थित सभी पार्क के सदस्यों,बापू मध्य विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा गाँधी जी के प्रिय प्रार्थना”रघुपति राघव राजाराम” को गुनगुनाया गया। पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज वहलोग गाँधी जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं।देश की आजादी में उनके अहम योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।उन्होंने कहा कि गांधी जी आजादी की लड़ाई के साथ साथ समाज के भेदभाव को मिटाने की भी लड़ाई लड़ रहे थे।वह सिर्फ देश के महापुरुष ही नहीं थे,अहिंसा के पुजारी भी थे।उनका सपना था कि देश में पंचायती राज की स्थापना हो। उनका सबसे अधिक जोर स्वच्छता पर था।वह कहते थे कि गाँव शहर स्वच्छ रहेगा, तभी लोग स्वस्थ्य रहेगें।इतना ही नहीं,लोग स्वस्थ्य रहेगें तो देश का विकास होगा।श्री यादव के मुताबिक महात्मा गांधी हमेशा सत्य बोलते थे और अपनी गलती अपने माता पिता से भी नहीं छुपाते थे।
===========================
गाँधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि बापू ने बिना खड्ग और ढाल के ही देश को आजादी दिलाई। अहिंसा के माध्यम से उन्होंने देश को आजादी दिलाई।बापू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्र ने कहा कि उनके विचारों का अनुसरण कर उनके बताए मार्ग पर चलना ही गाँधी जी के प्रति वास्तविक कृतज्ञता होगी।श्री मिश्र ने कहा कि बच्चों को गाँधी जी की जीवनी को न केवल पढ़ना चाहिए बल्कि उसका अनुसरण भी करना चाहिए।मौके पर गाँधी पार्क के सदस्य आमिर खान उर्फ छोटू,मनोज पासवान,बापू मध्य विद्यालय के शिक्षक सिकन्दर सिंह, राजेंद सिंह,रौशन कुमार, मुकेश कुमार,रिपुंजय निराला, आयुष सिंह,मोहन चौधरी, सर्वजीत पांडे,आशीष कुमार सहित बापू मध्य विद्यालय के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।।
============================