अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे
शराब बन्दी होने के वावजूद न तो शराब माफियाओ पर रोक लग पा रहा है,और ना ही शराबियो पर अंकुश, शराब धड़ले से गाँवो में बेची जा रही है,बिहार यु पी बॉडर होने के वजह से ये शराब तस्कर आसानी से यु पी से बिहार में शराब लेकर आ जा रहे है और पुलिस के आंख में धूल झोकने की नाकाम कोसिस करते है, ऐसे ही मामला भोरे थाना क्षेत्र के बन्धु छापर गांव के चारमुहनी की है जहाँ शराब तस्कर अपनी अपनी बाइक पर शराब की खेप लेकर जा रहे थे,तभी गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी जंगो राम, पु०अ०नि० गजेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ बन्धु छापर चारमुहनी पहुचे पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने लगे जिसमे दो शराब तस्कर बाइक एवं शराब छोड़ कर भागने में कामयाब हो गए और दो पकड़े गए, जब बोरा खोल के देखा गया तो वंटी बबली 1172 पीस 200ML कुल 234ली०400ML बरामद किया गया और चारो बाइक जिसमे:- अपाची BR 29AD 6163, हीरो स्प्लेंडर BR 28R8733, हीरो होण्डा स्प्लेंडर BR28D5841, होण्डा साइन BR.01BX6380 जप्त किया गया। बताया जाता है की पकड़े गए शराब तस्कर का नाम बलिंद्र यादव पिता मिश्री यादव ग्राम मदरवानि थाना फुलवरिया एवं सुजीत राम पिता जनक राम ग्राम कररिया ठकुराई थाना फुलवरिया के रूप में हुई है।