बीरेन्द्र कुमार, जगदीशपुर/भागलपुर ।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़ोखर गॉव में शिवालय से शिवलिंग तोड़ा गया! स्थानीय ग्रामीणों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को करीब सुबह 10 बजे गॉव के कुछ लोग शिवालय पूजा करने पहुंचे और फिर ताला खोला गया तो वहाँ देखने के लिए कुछ और ही नजारा था,शिवलिंग आधा टूटा हुआ था,शिवलिंग के अगल- बगल टूटा पत्थर बीखरा पड़ा था! ये सब देखकर सारे ग्रामीण जुट गए और तरह तरह की बातें करने लगे,मौके पर जगदीशपुर बी.डी.ओ , सी.ई.ओ ,जगदीशपुर प्रशासन और गोराडीह प्रशासन पहुंची! प्रशासन ने भीड़ को समझा बुझा कर हटाया,और प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया की इस तरह का अपराध जो भी किया है उसे बक्सा नहीं जायेगा! इस तरह का माहौल देखते हुए जगदीशपुर थाना प्रभारी द्वारा रात में सख्त पहरा का बंदोबस्त किया गया है!