जितनारायण शर्मा।
गोड्डा ,झारखंड ।
गोड्डा:- सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर हो रहे शांति समिति की बैठक के क्रम में मुफस्सिल थाना परिसर में सीओ प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में श्री शुक्ला ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाना है इसको लेकर कुछ आवश्यक कार्य करने की आवश्यकता है। उपद्रवियों पर नकेल कसने को लेकर विभिन्न थानों को निर्देशित किया गया है। आम जनों से अपील है असामाजिक तत्व की जानकारी संबंधित थानों की पुलिस को दें, कहीं भी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हो रही हो तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इसकी तुरंत सूचना संबंधित थाने को देनी चाहिए। आपसी भाईचारे के बीच उत्सव का को मनाने की आवश्यकता है वही डीजे साउंड के परिचालन में पावंदी की बात कही गई। कहा कि डीजे के जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर गीत संगीत चला सकते हैं गीत संगीत भक्ति होनी चाहिए फूहड़ गीतों पर भी प्रशासन की नजर रहने की बात कही गई। बैठक के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे वहीं मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत वार लोगों को जागरूक करने में सभी मुखिया को आगे आना चाहिए इतना ही नहीं प्रत्येक गांव के कुछ लोगों को चुनकर तथा समन्वय स्थापित कर उत्सव को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सकेगा इस दौरान दर्जनों की संख्या में पंचायत के मुखिया मौजूद थे।