इंडिया न्यूज नाऊ/पटना/मधुरेश ।
रोम जल रहा था और नीरो चैन की बांसुरी बजा रहा था “……. इतिहास के पन्नों में दर्ज पहली शताब्दी के इस वाक्या को वर्तमान समय में बिहार की एनडीए सरकार और उसके मुखिया नीतीश कुमार चरितार्थ कर रहे हैं. उक्त बातें सूबे बिहार के कद्दावर नेता व ढाका-चिरैया के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह ने लगातार बारिश के कारण राजधानी पटना में बदतर हो रहे हालात को लेकर आज बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आपसी सांठगांठ कर बिहार को गर्त में ले जा रहे हैं. श्री सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में नकली सुशासन है तभी तो प्रतिदिन सिर्फ राजधानी पटना में कम से कम दर्जन भर घरों के ताले टूटते हैं. बिहार के डीजीपी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार किए जा रहे दावे को पूर्व विधायक ने लिफाफाबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सरकार के भरोसे नहीं बल्कि रामभरोसे अभी तक सही सलामत है.
सूबे में भारी वर्षा को लेकर उत्पन्न आपदा की स्थिति को लेकर पुछे गये एक सवाल के जवाब में पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि इंद्र भगवान भी नीतीश कुमार से नाराज हैं तभी तो बारिश के पानी ने सुशासन बाबू के विकास का पोल खोल दिया है. बिहार सरकार पर बरसते हुए श्री सिंह ने कहा कि पटना में बारिश के पानी में फंसे लोगों तक सही ढंग से राहत पहुंचाने की बात तो दूर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में प्रशासन फेल है. सरकार की मशीनरी तो सिर्फ डिप्टी सीएम और सत्ताधारियों के रेसक्यू में लगी है. पूर्व विधायक ने कहा कि सारण सहित सूबे के कई जिलों में लोग बाढ़ से
त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन सरकार का उसपर कोई विशेष ध्यान नहीं है. पूर्व विधायक श्री सिंह ने बाढ़ राहत के मामले में सूबे के राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता में विफल सूबे के सीएम एवं डिप्टी सीएम को बगैर देर किए अपने-अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.