स्थानीय संवाददाता, अररिया ।
16 वर्षीया किशोरी सोनी कुमारी कालाबलुआ पंचायत के वार्ड नंबर पांच सुड़ी टोला निवासी महेश पूर्वे की बेटी थी।घरेलू विवाद में वह नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी।हालांकि इस संबंध मे परिजन कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। गुरुवार से ही रानीगंज पुलिस व सीओ रमण कुमार सिंह की अगुवाई में स्थानीय लोगों की मदद से महाजाल लगाकर किशोरी की खोजबीन की जा रही थी। बताया गया कि रविवार की सुबह भैंस चराने गए कुछ चरवाहों ने नहर किनारे एक लड़की के शव को देखा। को देखा, इस बात की सूचना चरवाहों ने गांव में दी। इसके बाद इसकी पहचान सोनी कुमारी के रूप में की गई।