इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन की ओर से आज मोतिहारी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी रमण कुमार ने स्वयं रक्तदान करके किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी ने जीवन पर्यन्त पीड़ित मनावता की सेवा करने का कार्य किया था. अतः गांधी जी की जयंती के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से रक्तदान किया जा रहा है ताकि हमारा रक्त किसी जरुरतमंद गरीब-पीड़ित व्यक्ति के काम आ सके. जिलाधिकारी श्री कुमार ने मानवता के सेवार्थ जिलावासियों से उत्साह के साथ समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की. आज रक्तदान करने वालों में जिलाधिकारी के अलावें अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री अनिल कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू सहित अन्य पदाधिकरी शामिल थे.
रक्तदान शिविर आयोजन से पूर्व समाहरणालय स्थित लुंबनी भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगातार दूसरे दिन योग शिविर सह चेतना सत्र का आयोजन किया गया. उक्त अवसर पर योगाचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार के मार्गनिर्देशन में जिलाधिकारी के अतिरिक्त उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन) अनिल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रवींद्रनाथ चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अजीत कुमार, डीआरडीए के निदेशक आरके लाल एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू सहित अन्य पदाधिकारियों ने योगाभ्यास किया.