दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
पिछले तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर तेज बारिश से अनुमंडल अस्पताल के दोनों मुख्य गेटों पर घुटना भर से ऊपर पानी लग गया है.रविवार होने के कारण आज ओपीडी बन्द था परंतु अस्पताल परिसर के चारों ओर पानी ही पानी नजर आरही थी ऐसा लग रहा था जैसे बाढ़ आगई हो.पानी को देख मरीज गेट से ही वापस लौट रहे है एक्का दुक्का मरीज जो गरीब लाचार बेबस है वही हिम्मत कर के अस्पताल परिसर में बने तालाब को पार कर इलाज करवाने अस्पताल जाते है.एम्बुलेंस कर्मी भी अस्पताल परिसर में आने से कतरा रहे है नतीजा प्रसूताओं को पानी में ही चल कर अंदर अस्पताल में आना पर रहा है.
दूसरी ओर शहर के वार्ड संख्या 12 मुस्लिम मोहल्लों में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे लोगो का जीना मुहाल है.वही हॉस्पिटल रोड में मिट्टी कटने से में सड़क किनारे बने गई फुस के घर टूट गये.तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनाथपुर गंज के परिसर में घुटनो भर पानी लग गया .इसके साथ ही कई मुख्य सड़को और मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गई है.
उधर प्रखंड के नगरगामा पंचायत विश्वासपुर गांव बिजली पोल उलट गया ।हालांकि उस समय पोल के आसपास कोई नही था जिस कारण एक बड़ा हादसा होते होते बच गया ।
तो शहर के वार्ड संख्या 11 खुट्टी गोदाम से आई है जहाँ शिव जी का बर्षो पुराना मन्दिर के आगे मिट्टी धस गया. मन्दिर के आगे मिट्टी धसने से मन्दिर से सटे तुलसी चौड़ा टूट कर गिर गया.मन्दिर के दीवारों में भी हल्की दरारें आगई ।