इंडिया न्यूज नाऊ/
मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी।
पूर्वी चंपारण जिले के नक्सल प्रभावित पकड़ीदयाल अनुमंडल की पताही पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. एएसपी अभियान एच.एस.गौरव के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त अभियान चलाकर हार्डकोर नक्सली वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी पताही थाना क्षेत्र के परसौनी गांव से शनिवार की रात हुई. उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी 32 वीं वाहिनी G कंपनी के मधुबन कैंप कंमाडर एवं पताही थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को दी. गिरफ्तार नक्सली चकिया रेलवे कांड का अभियुक्त है जिसकी तलाश पुलिस लंबे अरसे से कर रही थी. आवश्यक पुछताछ के बाद पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली को भारी सुरक्षा के बीच केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया. छापेमारी दल में एसएसबी के अलावें पताही एवं मधुबन की पुलिस शामिल थी.
यहां बता दें कि एसएसबी 32 वीं वाहिनी G कंपनी के कमांडेंट दीपक सिंह के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. समय-समय पर एसएसबी द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. भटके हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी एसएसबी द्वारा लगातार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.