बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार ।
लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड के ग्राम उदालखाड के ग्रामीणों से महुआडांड़ प्रखण्ड में आई केयर के डाक्टर संजू कुमारी के क्षैत्र भ्रमण के दौरान उदालखाड के ग्रामीणों से जनसमस्याओं से अवगत हुआ जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षैत्र में आने जाने के लिए सही तरीके के रोड नहीं है बरसात के दिनों में बिरहा नदी में भारी बारिश होने के कारण महुआडांड़ मुख्यालय आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है गाड़ी की सुविधा नहीं रहने के कारण बिमार पड़े लोगों को डोली के सहारे महुआडांड़ समुदाय स्वास्थ केन्द्र लेकर जाना पड़ता है इस बातों से सरकार की सच्चाई सामने नजर आ रहा है कि लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखण्ड विकास कार्यों में कितने आगे निकल चुका है