बालकृष्ण मोयल,भागलपुर ।
मित्र फाउण्डेशन भागलपुर की ओर से भागलपुर के नाथनगर के कई पंचायत जो कि जल मग्न हो चुकी है वहाँ राहत सामग्री वितरण की गयी ।
ज्ञात हो कि यह संस्था लागातर लोगों के लिए मसीहा बन कर उभर रही है । अभी कुछ दिन पूर्व सबौर के बाढ़ इलाकों में भी राहत सामग्री वितरित की गई थी ।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत विक्रम ,सचिव बाल कृष्ण मोयल, अमिता कौशिक विक्रम यादव ,सूरज शर्मा, मनीष शर्मा,प्रभाकर झा उपस्थित थे