अजीत कुमार श्रीवास्तव इंडिया न्यूज नाव
गोपालगंज भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव में चर्चित दीपू गुप्ता हत्याकांड में अब तक जो भी रिपोर्ट सामने आए हैं उससे तो साफ जाहिर होता है कि प्रेम मोहब्बत के चक्कर में ही इश्कबाज दोस्तों ने की थी दीपू की हत्या। हालांकि इस घटना में पुलिस ने बीते 42 घंटों के अंदर ही उस हत्या में शामिल उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के बयान से इस कांड का खुलासा बिल्कुल साफ हो चुका है कि मोहब्बत के चक्कर में दीपू की हत्या की गई बरहाल इस मामले में दीपू की मां के बयान पर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।आपको बतादें कि बुधवार की देर रात भोरे थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी स्वर्गीय बलिस्टर गुप्ता के सबसे छोटे पुत्र दीपू गुप्ता की गला रेतकर की गई थी हत्या। मृत युवक का शव गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा।शव को देखते ही पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और यह खबर आग की तरह जिले में फैल गई रिमझिमाते बारिश में लगभग 200 से ऊपर की संख्या में लोग हाथ में छाता लिए शव को देखने के लिए बथान पर खड़े दिखे ।
बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दीपू के पास 2 दिन पूर्व बेची गई मोटरसाइकिल के पैसे और मोबाइल लेकर चलते बने ,
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार को दीपू गुप्ता अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी किया था. इन सभी बिंदुओं को एक साथ जोड़ कर जब पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू किया, तो सबसे पहला एंगल प्रेम प्रसंग का ही सामने आया. इससे पूर्व मृतक की मां के बयान पर कोरेया गांव निवासी और मृतक दीपू गुप्ता के दोस्त नीरज गोंड, सत्यपाल यादव, नीतीश ठाकुर उर्फ न्यूटन ठाकुर और पांच अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसके तीनों दोस्तों को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की दीपू गुप्ता का प्रेम प्रसंग उसी गांव की एक लड़की के साथ चल रहा था. जिस लड़की को दीपू पसंद करता था. उसी लड़की को उसके दोस्त भी चाहते थे. इसी बात को लेकर इन चारों के बीच कहासुनी हुई और बुधवार की रात मौका पाकर दीपू की गला रेत कर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में और भी जानकारी तीनों से पूछताछ कर जुटा रही है. घटना में प्रयुक्त हथियार और दीपू का गायब मोबाइल भी तलाश किया जा रहा है. थानाध्यक्ष जंगो राम ने बताया कि दीपू हत्याकांड में शामिल उसके ही तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल कुछ और लोगों के नामों का खुलासा होगा। बरहाल पुलिस हर एंगल से इस कांड को देख रही है।