जितनारायण शर्मा।
गोड्डा झारखंड ।
आज दिनांक -27-09-2019 को स्थानीय नगर भवन गोड्डा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य सहिया सम्मेलन आयोजित की गई ।कार्यक्रम का आरंभ जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बसंती देवी ,उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी चक्रवर्ती ,नगर परिषद उपाध्यक्षा श्रीमती बेणु चौबे ,उप विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार ,सिविल सर्जन गोड्डा श्री रामदेव पासवान, अदानी फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री सुबोध सिंह के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन गोड्डा ने जिले के सभी प्रखंडों से आए सहियाओं को संबोधित किया गया। और उन्होंने बताया कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। सहिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अधिक बल मिला है। गोड्डा जिले को कायाकल्प एवार्ड से सम्मानित किया गया है।जो उपायुक्त महोदया गोड्डा के अथक प्रयास से सफलता मिली है।उनहोने बताया कि उपायुक्त महोदया के प्रयास से ही संभव हो पाया है। उनके सराहनीय योगदान के फलस्वरूप हम जिला मे स्वास्थ्य विभाग में आमूल परिवर्तन कर पाएं हैं।जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बसंती देवी एवं उपाध्यक्षा श्री मती लक्ष्मी चक्रवर्ती, नगर परिषद उपाध्यक्षा श्रीमती वेणु चौबे, के द्वारा बारी बारी से सहियाओं को संवोधित किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सहियाओं के स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रों में अहम योगदान है सहिया हैं तो हमें आत्मबल मिली है। उपविकास आयुक्त महोदय के द्वारा भी सहियाओं को संवोधित किया गया। उन्होंने बताया कि सहिया का स्वास्थ्य विभाग में कार्य प्रदर्शन की हम सराहना करते हैं। ये विभाग की प्रथम स्तर मे अहम भूमिका निभाती है। इनके महती कार्य के लिए हम धन्यवाद देते है।स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं के द्वारा बाल विवाह के रोकथाम के लिए नाट्य प्रस्तुति की गई। जिले मे बाल विवाह की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाएं जा रहे हैं। कम उम्र में विवाह के दौरान बच्चे कुपोषण का अधिकांशतः शिकार हो रहे है ।ऐसी स्थिति में सहियाओं के द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में जाकर वाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त एवं अन्य गणमान्य के द्वारा सहियाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कूल मिला कर 34 सहियाओं को स्वास्थ्य विभाग में अहम योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
मौके पर डीपीसी गोड्डा, एसटीटी, बीटीटी, एवं विभिन्न प्रखंडों से आए सहिया उपस्थित थे।