इंट्रो ।निबंधन के साथ योजनाओं की दी गई जानकारी
28 असंगठित कर्मकार ने कराया निबंधन ।
बद्रीप्रसाद गुप्ता, लतेहार।
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा असंगठित मजदूरों के निबंधन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान श्रमशक्ति चलाया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को महुआडांड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन कर 28 असंगठित कर्मकार का निबंधन कराया गया। मौके पर उपस्थित बीडीओ प्रिती किस्कु ने कहा की असंगठित श्रमिकों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लेकिन, इन श्रमिकों का निबंधन श्रम विभाग में नहीं होने के कारण वह योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इन श्रमिकों का निबंधन हो और वह ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सके। इस अभियान के तहत असंगठित-निर्माण श्रमिकों को निबंधित किया जाएगा। इस दरम्यान महुआडांड बीडीओ प्रिती किस्कु के द्वारा असंगठित मजदूरों को कर्मकार बीमा, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति, कौशल उन्नयन, चिकित्सा सहायता समेत कई अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मौके पर श्रम मित्र बिलिंग्ना किण्डो, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग की प्रखण्ड समन्वयक अस्मिता खलखो, आदि लोग उपस्थित थे।