रंजन कुमार (सासाराम)
आज सासाराम में चोरों ने आतंक मचाया तथा एक मोबाइल एजेंसी में शटर उखाड़कर 10 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ले गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के चंवर तकिया मोहल्ले स्थित साई इंटरप्राइजेज नामक मोबाइल एजेंसी में चोरों ने हाथ साफ किया। इस दौरान सैकड़ों एंड्रॉयड फोन चोर ले उड़े। बताया जाता है कि वारदात के समय चोरों ने आसपास के घरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए तथा आराम से एजेंसी का शटर को उखाड़ डाला। वही अंदर घुसकर लाखों की संपत्ति लेकर चलते बने। एजेंसी के मालिक प्रदीप कुमार ने आज एजेंसी में जब देखा कि उनके एजेंसी का शटर उखड़ा हुआ है, तो पुलिस को सूचना दी।