जितनारायण शर्मा,गोड्डा,झारखंड
गोड्डा ।
गुरुवार को उपायुक्त महोदया श्री श्रीमती किरण पासी के द्वारा सुंदरपहाड़ी प्रखंड मे बड़ा सिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा ग्राम में पहाड़िया समुदाय के बीच परिभ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बोआरीजोर प्रखंड एवं सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम प्रधान एवं मुखिया ने वृहत मात्रा में हिस्सा लिया। उपायुक्त महोदया गोड्डा के द्वारा बताया गया कि इस परिभ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोनों प्रखंडों के आदिवासियों एवं पहाड़िया समुदाय को जल संरक्षण एवं जे टीडीएस द्वारा तिलयपाड़ा पहाड़िया गांव में पहाड़ के पानी को पाइप लाइन के जरिए गांव के लोगों तक किस तरह से पहुंचाया जा रहा है यह दिखाया गया। साथ ही साथ तिलयपाड़ा ग्राम के 40 परिवारों के बीच उपायुक्त महोदया के द्वारा कैंट, आ.रो वाटर फिल्टर का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त महोदया के द्वारा दोनों प्रखंडों के ग्राम प्रधानों एवं मुखिया को जल संचयन, गैर परंपरागत कृषि, फसल सब्जी एवं फल की खेती कैसे करें इस पर जोर दिया गया । उपायुक्त महोदया के द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों पर जोर देने के लिए कहा गया। पहाड़िया समुदाय को संबोधित करते हुए बताया गया कि पशुपालन के क्षेत्र में वे मुर्गी पालन ,बत्तख पालन, सूअर पालन पर विशेष ध्यान दें। महोदया के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना जैसे- सुकन्या योजना, कृषि आशीर्वाद योजना , गोल्डन कार्ड योजना,कृषि मानधन योजना, श्रम शक्ति अभियान, के बारे में जानकारी प्रदान की गई। महोदया के द्वारा सभी प्रधानों को सलाह एवं सुझाव के साथ साथ सूची की मांग की गई । जिसके अंतर्गत किन किन गाँव में प्राकृतिक रूप से पानी के स्रोत उपलब्ध है एवं उनका इस्तेमाल सिंचाई के कार्यों के आलावे पेयजल के रूप कुछ महत्वपूर्ण बदलाव एवं निर्माण कार्य कर परिवर्तित किया जा सकता है। ताकि जलसंकट की समस्या को दूर की जा सके। महोदया ने सभी ग्रामीणों से निर्मित शौचालय की देखरेख एवं उनके अनुप्रयोग पर विशेष बल दिया। ग्रामीणों ने उक्त कार्यक्रम में महोदया से अनुरोध किया कि उनके लिए सड़क निर्माण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। ताकि बरसात के दिनों में दिक्कत ना हो । महोदया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुंदरपहाड़ी को कार्यों के निष्पादन करने के लिए यथाशीघ्र निदेश दिए। ग्रामीणों की समस्या को दूर की जा सके।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री संजय पी एम कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुन्दर पहाड़ी श्री सौरभ सुमन, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, एवं अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।