रामगढ़ शेखावाटी, 26 सितम्बर।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह संचालन समिति के पदाधिकारियों के निर्देशानुसार एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश के संयोजक सतीश सांडिल्य की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती के मौके पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश शाखा केे गठन का निर्णय लिया गया तथा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा को एसोसिएशन की राजस्थान शाखा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा ने तुरंत अपनी प्रारम्भिक कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उसमें सतीश शांडिल्य फतेहपुर, जगदीश प्रसाद जोशी चूरू, सुरेंद्र कुमार शर्मा झुंझुनूं, शंकर सेन सीकर, शंकर लाल सैनी रतननगर चूरू, रवींद्र महमिया समरजगढ़ झुंझुनूं, राधाकृष्ण शास्त्री रामगढ़ शेखावाटी सीकर, रामगोपाल जोशी बिसाऊ झुंझुनूं, कपिल पारीक फतेहपुर शेखावाटी सीकर, मांगूसिंह चूरू एवं प्रदीप सैनी दांता सीकर को शामिल किया है। शर्मा ने बताया कि शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रत्येक जिले से कार्यकारिणी में सदस्यों को शामिल किया जायेगा एवं पदों की जिम्मेदारी दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक जिले में जिला शाखा का भी गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के संयोजक सांडिल्य प्रदेश में एसोसिएशन की शाखा के गठन के लिये बधाई के पात्र हैं। उनकी मेहनत एवं प्रयासों से ही यह सम्भव हो पाया है। वहीं सतीश शांडिल्य ने नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शर्मा को बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि वे सदैव पत्रकारों के हितों के लिये संघर्ष करते रहेंगे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने भी शर्मा को बधाई दी। उन्होंने सतीश सांडिल्य का भी आभार जताया।