मसौढी़ / पटना
रिपोर्ट अरुण कुमार,
इंडिया न्यूज नाउ
मसौढ़ी। स्वतंत्रता सेनानियों की तरह जेपी सेनानियों को पेन्शन एवं अन्य
सुविधाएं मुहैया कराने और संविधान से आपातकाल से सम्बंधित कानून हटाने
सहित अन्य देशहित मुद्दों पर चर्चा के लिए आपातकाल विरोधी आंदोलनकारियों
का राष्ट्रीय सम्मेलन राजगीर में होने जा रहा है. सम्मेलन का उद्घाटन
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा एवं
मध्यप्रदेश के सांसद कैलाश सोनी संयुक्त रूप से करेंगे. यह जानकारी
आपातकाल विरोधी आन्दोलनकारी संपूर्ण क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय सम्मेलन
तैयारी समिति के सदस्य डा0 बुद्धसेन काश्यप ने दी.
डा0 काश्यप के मुताबिक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर
अक्टूबर महीने की 11 और 12 तारीख को आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय
सम्मेलन में देश और आपातकाल विरोधी आंदोलनकारियों के हितों से सम्बंधित
विषयों पर चर्चा होगी और पारित प्रस्तावों से केन्द्र और राज्य सरकारों
को अवगत कराया जायेगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविन्दाचार्य, केन्द्रीय
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और झारखंड सरकार में मंत्री सरयुग राय के
अलावा बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, पूर्वमंत्री
अब्दुल बारी सिद्दीकी, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, उत्तरप्रदेश
से महावीर यादव, राजस्थान के कोटा से फरीद भाई, मध्यप्रदेश के जबलपुर से
अशोक जैन सम्मेलन के मुख्य वक्ता होंगे। आपातकाल विरोधी आन्दोलन में
सक्रिय रहे राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील
कुमार मोदी को भी आमंत्रित किया गया है।
डा0 काश्यप के मुताबिक, सम्मेलन के जरिये केन्द्र सरकार से मांग की
जायेगी कि संविधान से आपातकाल लगानेवाली धारा को हटाया जाये. साथ ही,
आपातकाल विरोधी आंदोलनकारियों को लोकतंत्र सेनानी घोषित करने और सम्पूर्ण
भारत में उन्हें एक समान सम्मान (पेंशन एवं अन्य सुविधाएं) दिये जाने की
मांग से सम्बंधित प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा. इसके अलावा जेपी
सेनानियों की पेंशन राशि बढ़ाने और भूमिगत रहकर आंदोलन करनेवाले को भी
बतौर पेन्शन सम्मान राशि प्रदान करने की मांग बिहार सरकार से की जायेगी.
सम्मेलन में देशभर से आनेवाले आपातकाल विरोधी आंदोलनकारियों के ठहरने एवं
अन्य व्यवस्था के लिए 22 सदस्यीय तैयारी समिति भी बनायी गयी है। समिति
में 1974 जे0 पी0 आन्दोलनकारी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष
ब्रह्मदेव पटेल के अलावा पूर्व विधायक रमाकांत पांडेय, पूर्व विधायक
मुकुंद मुरारी महतो, आदित्य काश्यप, डा0 राकेश, साधना सिन्हा को भी रखा
गया है