बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
थाना परिसर हेरहंज में दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक बी डी ओ श्रवण राम व थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद के अध्यक्षता में सम्पन हुई।बैठक में पूजा पंडाल से सम्बंधित कई दिशा निर्देश दिए गए।श्री राम ने बताया कि जिन जिन जगहों में पूजा पण्डाल बनाये जाते हैं वहाँ आग से काबू पाने के लिये अग्नि शमन ,पण्डाल में बालू की व्यवस्था महिला पुरुष का अलग अलग लाइन व अलग अलग बैठने की व्यवस्था ।रात्रि में लाइट के लिये जरनेटर के अलावे इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था रखना अति आवश्यक है।थाना प्रभारी ने बताया कि हर कमिटी के कम से कम 10 लोगों को भोलेन्टियर के रूप में चयन करना है और उन्हें कमिटि के द्वारा पहचान पत्र निर्गत करना है और उनके कार्ड में थाना प्रभारी या बी दी ओ साहब के द्वारा हस्ताक्षर करवा लें।जुलूस में शराब पीना बिल्कुल मना है अगर कोई व्यक्ति नशा का सेवन करके भगदड़ करता है वैसे व्यक्ति की पहचान कर प्रशासन को बताएं।हर जगह से लाइसेंसधारियों ने अपने अपने जगह में होने वाले कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया जिसपर थाना प्रभारी ने कहा कि बड़े कार्यक्रम के लिए एस डी ओ सर से अनुमति लेने का बाद ही हम साथ दे पाएंगे।अगर बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम करवाता है तो उसकी जिमेवारी लाइसेंसधरि एवं अध्यक्ष सचिव की होगी।इस बैठक में मुख्य रूप से बी डी वो श सी वो श्रवण राम,थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद,प्रमुख राहेश्वरी देवी,उपप्रमुख मो जनाब अंसारी ,मुखिया पूनम बाला, सांसद प्रतिनिधि रंजीत जायसवाल, मुखिया देवराज उरांव, फुलवा गंझू ,यदुनन्दन प्रसाद,मुरली प्रसाद,केदार साव, रामबृक्ष गंझू,लाडले खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। रिपोर्ट