संजय कुमार (बरवाडीह)
लातेहार जिला।
बरवाडीह(बेतला) :- बरवाडीह प्रखंड के कुटमु बेतला मार्ग में अखरा सीआरपीएफ कैंप के समीप हुई आमने-सामने की टक्कर में दो बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जो पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज प्रखंड के कठौधा गांव निवासी प्रमोद यादव एवं नवनीत यादव हैं जिसे ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस को बुलाकर बरवाडीह स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया,जहाँ प्रथम उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया है जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज कठौधा निवासी प्रमोद यादव एवं नवनीत यादव लातेहार के नेतरहाट से दोपहिया गाड़ी संख्या jh03v 8810 से घर जा रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कमांडर jh01x 6419 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों के अनुसार कमांडर बेतला निवासी कासिम डीलर का बताया जा रहा है
previous post