प्रदीप कुमार,इंडिया न्यूज नाउ ।
बाँका/शंभुगंज ।
शंभुगंज थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अंचल निरीक्षक बांका, वकील यादव, बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सीओ परमजीत सिरमौर, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के अध्यक्षता में मौजूद थे। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कई तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये जिसमें डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित लगाया गया। जबकि मंदिर से पंडाल तक निगरानी रखने, पूजा व मेला के दौरान शराबियों वह उपद्रवियों पर निगरानी रखने के लिए जगह जगह पर पुलिस की तैनाती व सीसीटीवी लगाये जायेंग। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने दुर्गापूजा में शांति, सद्भाव, एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा पदाधिकारीयों को दिया। बैठक में कई मेला समिति के सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे। इस मोके पर उप प्रमुख मिथुन पासवान, मुखिया मो0 जयाउर रहमान, सरपंच तारकेश्वर सिंह, पंसस मो0 सकील अहमद, शिवशंकर प्रसाद सिंह, धीरेन्द्र प्रसाद यादव, उमेश पंडित, जयप्रकाश साह,अशोक भगत, काग्रेंस अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार आदि थे।