श्रवण कुमार , इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर/ जगदीशपुर ।
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सन्हौला मोड़ से आधा किलोमीटर पूरब टिकानी स्टेशन के समीप ट्रक से साइड लेने के क्रम में भागलपुर से सन्हौला जा रही स्टार बस संख्या बीआर टेन पी 28 11 खाई में पलट गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि:
वर्षा के कारण रोड किनारे कीचड़ मैं बस का चक्का स्लिप हो गया और यात्रियों से भरी बस लगभग 20 फीट खाई में गिर गई।
यह संयोग रहा कि किसी भी यात्रियों को कुछ विशेष नहीं हुआ. देर शाम हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद बस मालिकों ने चार जेसीबी मंगा कर बस को खाई से निकाल लिया. कुछ घायलों का इलाज स्थानीय जगदीशपुर अस्पताल में किया गया ।
घायल में से अरविंद यादव उनकी पत्नी पिंकी देवी पैर में और हाथ में चोट लगी ,बाकी मायागंज अस्पताल भेजा गया।