आरिफ हुसैन जामताड़ा
जाको राखे साईया मार सके ना कोई, इस कहावत का चरिर्थात बुधवार को देखने को मिला। धनबाद से एक इंडिका कार दुमका कि ओर जा रहीं थी। इसी क्रम में बेना हाईवे के पास वाहन चालक का संतुलन बिगर गया और वाहन हाईवे से सीधा निचे आ गिरा। तीन बार पलटी मारने के बाद भी वाहन में सवार तीन महिला और एक चालक को खरोच तक नहीं आया। सभी सुरक्षित है। बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना घटीत हुआ है वहां मां काली का मंदिर है। लोगों का कहना है कि मां काली यहां के आस पास के लोगों का रक्षा करती है। इस इलाके के आस पास आज तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटीत हुयी है। लोगों ने कहा की तीन पल्टी मारने के बाद भी इंडिका में सवार किसी भी व्यक्ति को एक खराच तक नहीं आया ये मां का चमत्कार है। लोगों का कहना है कि इस बेना काली मंदिर मैदान में जितने भी लड़के ने दौर लगाया है सभी का नौकरी पुलिस विभाग में हो गया है।