अनुप्रास शांडिल्य संवाददाता बेतियां
युवा जागरण मंच के अध्यक्ष दीपेश सिंह ने बेतिया के स्कूल की व्यवस्था पर सवाल उठाया है दीपेश सिंह ने कहा कि स्कूल का फीस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और व्यवस्था घटते जा रहा है उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की है
युवा जागरण मंच की है ये मांग।
जिला पदाधिकारी महोदय से हमारी मांग है कि स्कूल के बढ़ते हुए फीस और घटते हुए सुविधा पर संज्ञान लें।जिस वैन में 5 से 7 बच्चे बैठ सकते हैं उस वैन में भेड़ बकरियों की तरह बच्चे ठूंसे जाते हैं बच्चों को सांस लेने में भी कठिनाई होती है ऐसे में।
संस्थापक सह अध्यक्ष युवा जागरण मंच
दीपेश सिंह
वार्ड पार्षद
वार्ड-26