स्थानीय संवाददाता अररिया ।
अररिया-अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से केवल दुआ मांगने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए उन्हें प्रयास व समुचित उपचार कराना होगा। यह बातें डीडीसी इनामुल हक अंसारी ने शहर के टॉउन हॉल में सेंटर फॉर कटेलाइजिंग चार्ज पटना व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज द्वारा आयोजित हमारा स्वास्थ्य हमारी आवाज कार्यक्रम में कही।उन्होंने कहा कि आप चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आप तक पहुंचे तो इसके उपायों में एक महत्वपूर्ण उपाय है कि माताओं को स्वयं और अपने बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनना। वहीं एसडीओ रोजी कुमारी ने कहा कि माताएं स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर ही बच्चों को जन्म दें। ताकि डॉक्टर व प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के मौजूदगी में माता व शिशु दोनों सुरक्षित रहे। इससे गर्भवती महिलाओं व शिुशु मृत्यु दर कमी आएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में माताएं अपने घर ही संतान को जन्म देती है। समुचित देखभाल व उपचार के अभाव में ऐसी मां और शिशु पर जान का खतरा बना रहता है