अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ ।
बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान पंचायत के सिंहनान, कोड़ली मोहनपुर गांव में हर एक हरियाली के साथ चौदहवें सप्ताह के मुहिम में घर- घर जाकर पैदल मार्च निकाला गया.इस मुहिम का उद्देश्य यह हैं कि सभी ग्रामीणों को पर्यावरण से संबंधी बातों को अवगत कराना हैं.पर्यावरण की सुरक्षा कैसे की जाय इस बातों से आम जन को अवगत कराना मुख्य उद्देश्य हैं
ग्रामीणों से यह अपील की गयी की अधिकतम संख्या में वृक्षारोपण रोपण करना हैं. इस अवसर पर हरित रजौन के सदस्यों द्वारा 500 मोहगनी का वृक्ष भी वितरित किया गया तथा ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वृक्ष की कटाई न करें, इससे हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर होता हैं.इस अवसर पर मुखिया राघवेंद्र सिंह,पूर्व जिला परिषद् उमेश प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा,पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह,विकाश पासवान,डॉ ब्रजबिहारी,अजित राव, कन्हैया लाल सिंह, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.साथ में पर्यावरण प्रेमी एवं ग्रामीण की सजगता से यह मिशन काफी कारगर साबित हो रहा हैं.पौधरोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन पारस कुमार के सौजन्य से संपन्न कराया गया.