बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
बालुमाथ :- बालूमाथ मुख्यालय के मेन रोड स्थित मदरसा कॉम्पलेक्स परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में हृदय रोग से सम्बंधित 75 रोगियों का आज रविवार को निःशुल्क इलाज किया गया। ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमशेदपुर के सुविख्यात कार्डियक सर्जन डॉक्टर प्रवेज ने सभी रोगियों का इलाज किया। हृदय रोग से संबंधित इलाज के लिए बालूमाथ में इस तरह की पहली बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ है। इस चिकित्सा शिविर के आयोजक बालूमाथ के समाजसेवी डॉ इकबाल नैयर कासमी ने बताया कि लातेहार जिला में हृदय रोगियों के लिए इस तरह का पहला चिकित्सा शिविर है। इकबाल नैयर ने कहा कि लातेहार जिला में तो बहुत सारे डॉक्टर हैं, मगर खासकर हार्ट से संबंधित रोगियों को इलाज के लिए बालूमाथ से बाहर रांची और जमशेदपुर जाना पड़ता है। डॉक्टर इकबाल ने यह भी बताया कि समय-समय पर बालूमाथ में इस तरह का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता रहेगा।
इस शिविर में बालूमाथ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए रोगियों ने इलाज कराया तथा हृदय रोग के सम्बंध में लोगों ने डॉक्टर प्रवेज से खुलकर विचार विमर्श किया। इस चिकित्सा शिविर में डॉ प्रवेज के साथ उनके सहयोगी के रूप में सरफराज अहमद, इसरार अंसारी, दीनानाथ राय जी आदि मौजूद थे।