जितनारायण शर्मा।
गोड्डा, झारखंड
गोड्डा:-चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनता को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रही है इसी कड़ी में आज रविवार को सदर प्रखंड के शुण्डमारा हाई स्कूल प्रांगण में झारखंड के प्रसिद्ध व प्रखर नेता प्रदीप यादव के पक्ष में जनता के समीप आयोजित जनसभा में पोड़ैयाहाट विधानसभा से दर्जनों की संख्या में जेवीएम के नेता शामिल हुए। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार महात्मा, जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, युवा विकास मोर्चा अध्यक्ष विकास सिंह, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष अजय शर्मा सहित अन्य शामिल थे। अपने संबोधन में श्री महात्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारी, तंगी, अशिक्षा को बढ़ाने वाली सरकार है। भाजपा से झारखंड का विकास होना संभव नहीं है। मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतना भी ज्ञान नहीं है कि जनता के सामने किस प्रकार बातें करनी चाहिए ऐसे में वह किस प्रकार राज्य का विकास कर पाएंगे। विकास के लाख दावे तो किए जाते हैं किंतु जब किसी बेरोजगार युवक द्वारा मुख्यमंत्री से यह पूछा जाता है कि हमारे पास डिग्री है मगर रोजगार नहीं है तो मुख्यमंत्री तिलमिलाते हुए झारखंड के उस युवाओं को यह कहने का प्रयास करते हैं की डिग्री से कुछ नहीं होगा उसे फाड़ कर फेंक दो हुनर लाने की जरूरत है। अब बताइए सरकार राज्य में किस प्रकार शिक्षा दे रही है कि युवाओं में हुनर ही नहीं आ रहा केवल डिग्रियां मिल रही है। ऐसे में खुद सरकार अपने ही कथनी पर फंसते नजर आ रहे हैं। कहां के मुख्यमंत्री अपनी सभाओं में राज्य से शिक्षा व आदिवासी को ही हटाने की बात करते हैं इस बात से यह स्पष्ट होता है कि यह सरकार झारखंड के आदिवासियों मूल वासियों के लिए कितना सोचती है आदिवासियों को केवल विकास के झांसे देने में यह सरकार काफी माहिर है। किसान मरने को विवश है वही गरीबों की हालत और भी खराब होती जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदीप यादव धरतीपुत्र हैं उन्होंने पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं बल्कि झारखंड में मंत्री रहते झारखंड का विकास किया है। विधानसभा हो या लोगों के हित की बात हो हमेशा से उन्होंने जनता के लिए अपनी आवाज बुलंद करने का काम किया है। अब समय आ गया है जनता अपने नेता को एक मौका दें और जेवीएम को अग्रणी पार्टी बनाए और प्रदीप यादव को जिता कर क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करें। वही युवा विकास मोर्चा अध्यक्ष विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदीप यादव ने प्रारंभ से ही क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाने का काम किया है। उनके कार्यकाल में पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं उनके कार्य को देखते हुए जनता से अपील करता हूं के इस बार के चुनाव में प्रदीप यादव को भारी मतों से विजय बनाकर पोड़ैयाहाट क्षेत्र का विकास करें। वही कार्यक्रम को बारी बारी से जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद थे।