बद्रीप्रसाद गुप्ता, लातेहार।
लातेहार जिला के बरवाडीह प्रखण्ड के
बेतला की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए इंग्लैंड के पर्यटक दंपति रिचार्ड स्टीव व पौली बेतला तो पहुंचे लेकिन यहां नो एंट्री होने के कारण बिना पार्क घूमे ही उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसका मलाल उनके चेहरे पर स्पष्ट रूप से देखा गया. दोनों ने बताया कि कुछ दिन पहले वे भारत आए हैं. भारत के विभिन्न पर्यटक स्थलों के अलावे कई स्थलों का उन लोगों ने भ्रमण किया है. इस दौरान जब वे वाराणसी पहुंचे थे तो उन्होंने बेतला नेशनल पार्क घूमने का प्लान बनाया. लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो यहां की स्थिति देखकर उन्हें काफी निराशा हुई. उन दोनों ने वन प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की. कहा कि उन्हें यह सूचना सोशल मीडिया से मिली थी कि बेतला नेशनल पार्क में सालों भर पर्यटक घूम सकते हैं. कहीं पर इसका जिक्र नहीं किया गया था कि बेतला नेशनल पार्क कुछ दिनों के लिए बंद भी रहता है. अगर ऐसा उन्हें जानकारी हुई होती तो बिना वजह वे लोग परेशान नहीं होते. हालांकि उन्होंने बेतला के पार्क के आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. दोनों ने बताया कि यह काफी रमणीक जगह है. साथ ही भारत के विभिन्न हिस्सों में जो पर्यटन स्थल हैं वह भी लाजवाब है. मालूम हो कि इन दिनों बेतला नेशनल पार्क में बरसात के कारण सैलानियों के भारत भ्रमण करने पर रोक लगा दी गयी है. यह अवधि 30 सितंबर को खत्म हो रही है. एक अक्टूबर से सैलानी बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण कर सकेंगे