श्रवण कुमार,इंडिया न्यूज नाउ।
भागलपुर /जगदीशपुर ।
जगदीशपुर प्रखंड अन्तर्गत पुरैनी टोला सोनुचक पंचायत के संतोष मंडल के पुत्र प्रशांत कुमार की चांदन नदी की शाखा खलखलया नदी मे नहाने के क्रम में डूब कर मृत्यु हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महमदपुर गांव के वार्ड नंबर 3 के वार्ड मेम्बर संतोष मंडल का 12 बर्षीय पुत्र जो होली फैमिली स्कूल मे वर्ग 5 मे पढ़ाई करता है आज स्कूल बन्द होने के कारण 11:30 बजे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए बगल के नदी मे गया था, उसके डूबने के बाद उसके दोस्तों ने आकर गाँव वासियों को बताया, जब तक उसको निकाला तब तक में उसकी हालत काफी अधीक नाजुक हो चुकी थी आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया पुलिस पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया हुआ है उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है उसे बार-बार दांती आ रहा था और प्रशांत प्रशांत कह कर रोने लगती थी।