बद्रीप्रसाद गुप्ता,लातेहार।
अनुमण्डल पदाधिकारी सागर कुमार ने लातेहार, बालूमाथ, बारियातु, बरवाडीह एवं चंदवा के अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।* बैठक में उन्होेंने इपिक जेन्डर अनुपात, दिव्यांग मतदाता एवं भीआईपी मतदाता का निबंधन, सी विजिल एप्प की जागरूकता, सोशल मीडिया प्लान, मतदान केन्द्रों की आधारभूत संरचना की जानकारी के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता की घोषणा से पूर्व ही सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को चुनावी कार्य को गंभींरता से लेने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वे स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर स्थितियाँ का जायजा लें।