इंट्रो :- समस्त प्रखंड वासियों की मांग, अविलंब शौचालय के समस्त कर्मी पर विभागीय कार्रवाई हो!
रजौन ,बांका ।
अमित कुमार झा, इंडिया न्यूज नाउ
ओडीएफ अभियान के दौरान बन रहे शौचालय की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित रजौन प्रखंड की जीविका की महिलाओं ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इसमें रजौन,मंझगांय – डरपा, संझा श्यामपुर,रूपसा, भवानीपुर कठोन, के संचालित जीविका समूह की महिलाएं शामिल थीं.
जीविका दीदी के सीएम अमृता कुमारी व महिलाओं का आरोप हैं कि
जीविका दीदी का कुल 900 फॉर्म किया गया था. लेकिन किसी को शौचालय की राशि नहीं मिला.
इस बाबत जीविका दीदियों ने कहा कि:
कोऑर्डिनेटर प्रिंस कुमार एवं पीयूष व विकास मित्र पियूष बाजपेयी द्वारा 2000 रुपैया प्रति शौचालय का मांग किया गया, इसके बाद ही शौचालय की राशि दिया जाएगा ऐसा आरोप लगाया हैं.
साथ ही जीविका दीदियों ने कहा कि हमलोगों ने 05 बार इससे पूर्व भी फॉर्म भर चुके हैं फिर भी शौचालय की राशि हम लोगों को नहीं मिल पाई हैं.
जैसा कि ज्ञात होगा विगत दो महीने पहले भी जमकर बवाल मची थी जिसमें प्रखंड के शौचालय कर्मी के द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी आरोप लगाकर जिले के पुलिस कप्तान और आला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन हकीकत और सच्चाई सामने आई कि
सभी शौचालय के कर्मी पूरी डाटा उपलब्ध कर घर-घर जाकर दबंगई के साथ पैसे की वसूली कर रहे हैं.
बता दे इससे पहले भी शौचालय के कोऑर्डिनेटर प्रिंस कुमार पर अवैध रूप से दो हजार लेने की आरोप लगाया गया था. वही जीविका दीदियों ने विकास मित्र रजौन पंचायत के राजेश कुमार, संझा श्यामपुर के मनोज कुमार, मंझगांय -डरपा के कलावती देवी सभी पर 2000 रुपैया शौचालय के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया.
मौके पर जीविका दीदी सीएफ खुशबू कुमारी, लक्ष्मी बाई जीविका संकुल संघ, पूर्णिमा कुमारी, सीएम अमृता कुमारी सीएलएफ के अध्यक्ष गायत्री देवी, भवानी देवी, अनीता देवी, पूजा देवी, गीता देवी, सविता देवी, प्रीति देवी, बिना देवी, प्रीति देवी,कविता देवी, रानी प्रिया, पुतुल देवी आदि 50 की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी.