संवाददाता-विवेक चौबे ।
गढ़वा : मुख्यमंत्री के आदेशानुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत-पतीला के पंचायत सचिवालय में मुखिया-पूजा सिंह व पंचायत सचिव विश्वनाथ राम की उपस्थिति में जल संचय, पोषण,स्वच्छता,एवं पॉलिथीन मुक्त को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।उपस्थित सैकड़ों लोगों के समक्ष सोखता ,टी सी बी व पेड़ लगाने के बारे में जानकारी दि गयी।वहीं मुखिया प्रतिनिधि-राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने लोगों को पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छता के संबंध में लोगों को समझाया।वहीं दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय JSLPS के तहत सही पोषण देश रोशन घर-घर पोषण के सामुदायिक समन्वयक-धीरज पांडेय व कौशल पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को पोषण से संबंधित पांच सूत्रों पर जानकारी दि गयी।धीरज पांडेय ने पांच सूत्र के तहत पहले सुनहरे एक हजार दिन पोस्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया,स्वच्छता व साफ सफाई के बारे में जानकारी दि।उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम सप्ताहिक तौर पर किया जाएगा।मौके पर-पंचायत सचिव-विश्वनाथ राम,रोजगार सेवक-सुरेश राम, वार्ड सदस्य- अजय यादव, सोशल मोबलाइजर- राहुल कुमार, IPRP- बाबूलाल दांडी, ममता देवी ,बिकिनी देवी, दुर्गा देवी, संतरा देवी ,राजकुमारी देवी, सीता देवी ,बसंती कुवर, शशि देवी, कौशल्या देवी, दुर्गा देवी, बिगनी कुवर ,संध्या देवी, राम आशिष राम, श्रीकांत पांडेय, सतेंद्र साह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।