जितनारायण शर्मा, इंडिया न्यूज नाउ ।
गोड्डा झारखंड ।
गोड्डा:विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को लेकर जनता से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गोड्डा विधानसभा सीट से दमदार प्रत्याशी माने जा रहे अवधेश कुमार सिंह अपने चुनावी दौरे के क्रम में पथरगामा प्रखंड के अंबा गांव पहुंचे। दौरे के क्रम में श्री सिंह कंगाली दास ल की स्थिति देखकर वह काफी आहत हुए। उन्होंने मौके पर ही कंगाली दास को सिस्टम से मिलने वाले तमाम लाभ को दिलाए जाने का आश्वासन। दरअसल आपको बताते चलें कि अंबा गांव के रहने वाले कंगाली दास की हालत इतनी खराब है कि उनके पास खाने के लिए दो जून की रोटी तक नहीं है और आवास की बात करें तो गरीब जीर्ण शीर्ण स्थिति में रहने को विवश है। आलम यह है कि गरीबों को मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी कंगाली दास को अब तक नहीं मिल पाया है। अब चाहे इसे सिस्टम की लापरवाही कहें या जनप्रतिनिधियों का सौतेला पूर्ण रवैया वजह चाहे जो भी हो उनकी स्थिति देखकर प्रत्याशी अवधेश सिंह ने सिस्टम से उन्हें भरपूर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा है कि गांव में मौजूद तमाम गरीब लोगों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने में उन्हें अगर एड़ी चोटी एक करनी पड़ी तो वह इस कार्य से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान प्रत्याशी अवधेश सिंह के साथ दर्जनों की संख्या में उनके कार्यकर्ता मौजूद थे।