अजीत कुमार श्रीवास्तव, इंडिया न्यूज नाव।
गोपालगंज भोरे
भोरे थाना क्षेत्र के छोटकी सिसई गांव में मामूली विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया बताया जाता है कि बिमला देवी पति ओमप्रकाश बर्नवाल ग्राम छोटकी सिसई अपने घर में बैठी हुई थी तभी गांव के ही अंगूर बर्नवाल, सुनीता देवी, लाठी डंडा लेकर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मार पिट कर बिमला देवी को घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर अगल-बगल के ब्यक्तियों ने बीच-बचाव कर बिमला देवी को भोरे रेफरल अस्पताल लाए जहां बिमला देवी का इलाज किया गया। इलाज के बाद बिमला देवी ने भोरे थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बिमला देवी का कहना है की अंगूर बर्नवाल रोज शराब पीकर आते है और गाली गलौज एवं मारपीट करते है जिससे तंग आकर मै भोरे थाना में आवेदन दे रही हूँ।