जितनारायाण ,इंडिया न्यूज नाउ।
गोड्डा ,झारखंड ।
आज दिनांक 17-09-2019 को उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के निदेशानुसार विकास महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रखंड – पथरगामा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेवर्स ब्लॉक आधारित सड़क, सौर ऊर्जा आधारित जल मीनार, LED Street Light का शिलान्यास व उद्घाटन व प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत लाभूक का गृह प्रवेश कराया गया ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा, अंचलाधिकारी पथरगामा , स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।