प्रकाश राज इंडिया न्यूज़ नाउ- हाजीपुर /वैशाली
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति के साथ धूम-धाम से मनाया गया है | जिसमें सभी बस स्टैंड , टेंपो स्टैंड , पेट्रोल पंप , मोटर गैरेज , मोटर ट्रांसपोर्ट के दफ्तरों , मोटर पार्ट्स की दुकानों में मूर्ति धूम-धाम से मनाया गया है | और बिहार आईटीआई कॉलेज कोनारा घाट में शिक्षक और छात्रों ने खुशहाली और हर्ष उल्लास के साथ विश्कर्मा पूजा मनाया है । कहा जाता है कि देवताओं के अभियंता शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बड़े ही धूम-धाम के साथ शहर के औद्योगिक क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है । दर्जनों फैक्ट्रियां रंग बिरंगी झालर , रोलेक्स , रंगीन बत्तियां और साउंड सिस्टम से सजाई गई है ।