इंडिया न्यूज नाऊ/मोतिहारी/मधुरेश प्रियदर्शी ।
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से मिल रही है. वज्रपात होने से यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. इस प्राकृतिक घटना के बाद से सभी मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पहली घटना जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुरवा गांव में घटित हुई है. वहां वज्रपात से 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र की बताई जाती है. वहां के बिंदवलिया गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन बदहवास हो गए. तीसरी घटना मेहसी थाना क्षेत्र की है. यहां भी बारिश के दौरान वज्रपात होने के कारण एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक पूर्वी चंपारण जिले के अधिकांश क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है. जिला मुख्यालय मोतिहारी की सड़के और मोहल्ले जलमग्न हो गये हैं.