पंकज ठाकुर,इंडिया न्यूज नाउ।
रजोंन, बांका।
बांका । स्थानीय रजौन प्रखंड अंतर्गत भागलपुर हस्डिया मुख्य मार्ग पर आज फिर तेज़ रफ्तार से दौड़ती ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से धक्का मार दिया ।
जिससे मौके पर ही मूर्छित होकर मोटरसाइकिल सवार वहीं गिर गया ।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रजौन थाने को दी, रजौन थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर अपनी गस्ती की टीम को भेजा ।वही रजौन थाने ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रजौन अस्पताल में भर्ती किया । जहां उसके प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि
प्रदीप सिंह पिता सिकंदर सिंह रजनीकांत वर्मा पिता सुखदेव वर्मा दोनों भोसिया के रहने वाले हैं और भागलपुर से मोटरसाइकिल से अपनी घर की ओर भुसिया आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रजौन के मोदी हाट के समीप देवघर की ओर से जा रही ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया ।
जिससे प्रदीप सिंह के छाती की हड्डी और बाया हाथ टूट गया । जबकि रजनीकांत वर्मा को सिर पर गहरी चोट आई है। मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया ।
रजौन पुलिस ट्रक को थाने ले आई जहां से वह आगे की कार्रवाई करेंगे ।
खबर लिखे जाने तक भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पीड़ित नहीं पहुँच पाये थे ।